PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
हनुमत धाम की 21, फिट लंबी और अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा पुरे भारत में 13 महीने से भ्रमण को निकली गदा पहुंची तखतगढ़
नगर ने किया भ्रमण विभिन्न मंदिरों में जगह-जगह हुई महा आरती, दर्शनों का लिया लाभ
तखतगढ 26 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) हनुमत धाम
कंचन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा विश्व की एतिहासिक 11 मुखी 84 फिट के श्री हनुमत धाम की 21, फिट लंबी और अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा पुरे भारत में 13 महीने से भ्रमण को निकली पवित्र गदा मंगलवार को तखतगढ पहुंचने पर सभी नगर वासियों ने नागर भ्रमण एवं जगह जगह प्राचीन मंदिरों में भव्य पुष्प माला एवं नारियल से स्वागत कर पवित्र गदा की महा आरती का दर्शनों का लाभ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विश्व की एतिहसिक प्रतिमा श्री हनुमान जी महाराज की 11 मुखी 84 फीट और 84 लाख योनियों प्रतिनिधित्व अनुसार भव्य विशाल मूर्ति निर्माण हेतु सहयोग के लिए हनुमत धाम कंचन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा हनुमत धाम की 21, फिट लंबी और अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा पुरे भारत में 13 महीने से भ्रमण को निकली पवित्र गदा मंगलवार को तखतगढ के ममलेश्वर महादेव मंदिर पहुचने पर पवित्र गदा की पुजारी सहित नगर वासियों ने पुष्प माला पहन कर महा आरती के साथ दर्शनों का लाभ लिया बाद हनुमान जी मन्दिर चक्की गली से चांदरा माताजी से
ठाकुर जी मन्दिर पहुंचने पर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष नरसाराम कुमावत के सानिध्य में पुजारी रतन दास द्वारा पवित्र गदा के आगे दीप प्रज्वलित कर महा आरती की गई।
वहा से तखत बिहारी ठाकुर जी मन्दिर, शीतला माता जी मन्दि,कुंदेश्वर महादेव मंदिर,रामदेव जी मन्दिर,महालक्ष्मी जी मन्दिर, से हनुमान जी मन्दिर,बाबा रामदेव जी मन्दिर रामदेव गली,से पंचमुखी हनुमानजी मंदिर चौराहे पर जगह-जगह भव्य स्वागत के साथ महा आरती की गई और वहां से प्रताप चौक, नाग चौक, मुख्य बाजार, नया बस स्टेंड, पुराना बस स्टेंड तक नागर ब्राह्मण के दौरान सभी सनातन धर्म प्रेमीयो ने दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान नरसाराम कुमावत मनोज नामा जितेंद्र चांदोरा अमृत सुथार हेमाराम टांक रामसिंह रमेश सोनी मोडाराम कुमावत सहित महिलाए एवं नगर वासी मौजूद रहे