
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कल सैनिक बस्ती में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या होगी आयोजित
तखतगढ 10 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को तखतगढ कस्बे की सैनिक कौलोनी स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सैनिक युवा मित्र मंडल एवं सैनिक कॉलोनी निवासियों के सानिध्य में एक शाम हनुमान जी के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। जिसको लेकर सैनिक कॉलोनी हनुमान मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन से सजाया गया है।
भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार संत कन्हैयालाल एण्ड पार्टी कोसेलाव द्वारा अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीया देकर श्रोताओं को मोहित करेंगे। भजन संध्या के दौरान प्रसादी की व्यवस्था के लाभार्थी जमुना बाई पत्नी केशुदास विठलानंदी परिवार की तरफ से रखी गई है। तथा चाय पानी की व्यवस्था के लाभार्थी थानसिंह पुत्र शैतानसिंह सोलंकी परिवार द्वारा रखी गई है। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सैनिक युवा मित्र मंडल एवं सैनिक बस्ती के कार्यकर्ता तैयारी को लेकर अंतिम रूप देने में जूटे हुए हैं।


