
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गौ रक्षक फोर्स टीम का सपना हुआ साकार बेसहारा पशुओं की सेवा के लिए भामाशाह हो के सहयोग से खरीद एंबुलेंस वाहन एंबुलेंस में लिफ्ट के लिए आगे आया स्वर्णकार समाज 1 लाख 1000 रुपए किया दान
तखतगढ 23 मई;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 4 वर्षों से बेसहारा बीमार या दुर्घटना में घायल पशुओं को सेवा दे रही गौ रक्षक ठोस टीम तखतगढ़ का आखिरी सपना साकार हो ही गया। नगर में सेवारत गांव रक्षक फोर्स टीम तखतगढ़ द्वारा की मतॅबा घायल पशुओं के उपचार हेतु उपचार केंद्र तक पहुंचने में किराए के वाहन मंगवा कर हो रही काफी परेशानियां के मध्य नजर गौ रक्षक कोर्स द्वारा तखतगढ़ और बाहरी गौ सेवको द्वारा राशि एकत्रित कर दी गई। सहयोग राशि से और कुछ लोन करवा करके नई एम्बुलेंस वाहन तो खरीद लिया। लेकिन एंबुलेंस में बीमार पशुओं को उठाने के लिए लिफ्ट सिस्टम की सुविधा नहीं होने से गौ रक्षक फोर्स टीम ने तखतगढ़ नगर के स्वर्णकार समाज से मुलाकात की और स्वर्णकार समाज तखतगढ़ के भामाशाहों ने बेजुबान प्राणियों के तुरंत इलाज के लिए एम्बुलेंस लाने और इसमें लिफ्ट सिस्टम की सुविधा लगाने के पुण्य कार्य में अपना योगदान दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
और गुरुवार रात्रि को गौ रक्षक फोर्स टीम के साथ स्वर्णकार समाज के भामाशाहों ने बैठक आयोजित कर राशि 1 लाख 1000 रुपये समस्त भामाशाह और स्वर्णकार समाज द्वारा गौ रक्षा टीम को सुपुर्द की गई। मौके पर गौ रक्षक फोर्स टीम द्वारा इस पुण्य कार्य में अपनी धनराशि का सहयोग करने पर समस्त स्वर्णकार समाज को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मोहनलाल राठौड़, स्वर्णकार समाज युवा मंडल अध्यक्ष चन्द्रेश सोनी,
महामंत्री और प्रेरक दिलीप सोनी, भरत सोनी और पुरी समाज और युवा मंडल कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे
— एम्बुलेंस खरीद के लिए इनका रहा सहयोग, स्वर्णकार समाज के पुण्यशाली भामाशाह 18000-सोनी अशोक वीरचन्द जोजावरा,15000 सोनी कान्तिलाल शेषमल धांधल, 5100-सोनी तिलोकचन्द लालचन्द छापरवाल,
5100-सोनी भवरलाल शेषमल धांधल,5100-सोनी संजू खीमचंद मंडोरा,5100-सोनी हितेश विजयराज साकरिया,
5100-सोनी भवरलाल रतनचन्द मंडोरा,5100-सोनी मिसरीमल वीरचन्द जोजावरा,5100-सोनी रणछोड़लाल नरसिंग मंडोरा,5100-सोनी अम्बालाल ख़िमचन्द कावी जंबूसर,5100-सोनी पारसमल कुन्दनमल धांधल, 2100- सोनी रेखचन्द तुलसीराम बुचा,2100-सोनी गिरधर कपूरजी मंडोरा बेदाना,2100-सोनी छगनलाल सेकाजी हेड़ाऊ ,1100-सोनी कमलेश जेंतिलाल बाडमेरा, 1100- सोनी भरत खिमचंद मंडोरा अगवरी,1100-सोनी पुखराज लक्ष्मण हेड़ाऊ,1100-सोनी ललित कान्तिलाल हेड़ाऊ,
1100-सोनी चम्पालाल शेषमल मंडोरा बेदाना. 1100- सोनी छगनलाल मोहनलाल बाड़मेरा वादनवाड़ी, 1100- सोनी भरत पुखराज हेड़ाऊ,1100-सोनी जगदीश रिखबचंद परिहार आहोर वाले,1100-सोनी जगदीश जेठमल लोरका,1100-सोनी भरत ओटरमल जोजावरा,
1100-सोनी बाबुलाल भबूतमल राठौड़,1100-सोनी पोपटलाल हीराचंद मंडोरा,1100-सोनी निलेशकुमार कुन्दनमल लाहेचा,1100-सोनी मितेशकुमार जयन्तीलाल साकरीया द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। उसी के उपरांत सिस्टम के लिए भी 1 लाख ₹1000 का और दान कर पुण्य कार्य में भागीदारी बने
