PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तख्तगत-सर्दी के दिनों में बेजुबान पशुओं को हल्दी और काली मिर्च गुड में मिलाकर लड्डू खिला रहे गौ रक्षक फोर्स
तखतगढ 11 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) पिछले 3 वर्षों से तखतगढ़ नगर में घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए सहारा बनी तखतगढ़ गौरक्षक फोर्स टीम सड़क दुर्घटना में घायल हो यहां बीमा हर पल दिन हो या रात जब कहीं सूचना मिले वही पहुंच कर उपचार करने में माहिर है। साथी इन दिनों कड़ाके की ठंड के बीच नगर में गौ माता एवं नंदी महाराज सहित अन्य बेजुबा पक्षियों की भी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही
इन दोनों सर्दी के मौसम को देखते हुए गौ रक्षक फोर्स तखतगढ़ की टीम ने मंगलवार रात्रि से नगर के घुमती गौ माता एवं नंदी महाराज को हल्दी, काली मिर्च और गुड़ के लड्डू बनाकर खिलाना शुरू किया है। जिस से उनके शरीर के अंदर सर्दी की वजह से बुखार अन्य कोई बीमारी ना हो
टीम में गौरक्षक फोर्स अध्यक्ष डैनी राठौर गौ सेवक अंकित कुमार तुशल कुमार कुणाल सेन शामिल है।