PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष पद पर गजेंद्रसिंह 5वी बार निर्वाचित
तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा)अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत महासमिति की आयोजित हुई बैठक में महासमिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद पर सर्व समिति से गजेंद्र सिंह राठौड़ को निर्विरोध चुना गया। राजस्थान लोक जुग्धिश शिक्षक (अनुदेशक) कार्मिक संघ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रदेश स्तरीय बैठक में आमंत्रित सभी संगठनों के प्रदेश कार्यकारणी सदस्यो एवं जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीगों सहित सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित कर्मचारियों द्वारा लिए निर्णय अनुसार सर्वसम्मति से गजेन्द्र सिंह राठौड़ को लगातार पांचवी बार अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महासंघ (एकीकृत) को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। जो एक उर्जावान कार्मिक हितेषी लीड़र को पुनः यह कमान सौपी गई है। राठौड़ द्वारा नववर्ष 2025 में सभी राज्य कर्मचारियों में उत्सावर्धन के साथ एक नया जोश उत्पन्न कर संगठन को एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा।
साथ ही संगठन को सम्बोधन कर कहां की हर कर्मचारी परिवार मेरी ताकत और भरोसा है। जिसे कभी कम नही होने दूंगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मीणा ने जयपुर पहुंचकर संगठन की बात को प्रस्ताव पेश कर बात रखी। जिस पर प्रदेश में ठेकाकर्मचारियों एवं मानदेय कर्मचारियों की पीडा को विस्तार से बताया। बैठक मे राजस्थान लोक जुग्धिश शिक्षक (अनुदेशक) कार्मिक संघ के संभाग प्रभारी भैरूलाल कोटा, दीपाराम बीकानेर, मनोहरलाल-उदयपुर, श्रीधसिह-जोधपुर, देवाराम जालोर, रामपाल बारा, गोपाराम, रुपाराम सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।