PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छाता” की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
बालिकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई
तखतगढ 26 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में 02 अक्टूबर तक गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता शपथ,जागरूकता, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, श्रमदान, पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने सहित कई प्रकार की गतिविधियो पर तखतगढ़ नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छाता” की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोज के तहत् गुरुवार को अधिशाषी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के सानिध्य में “स्वच्छता ही सेवा” 15 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय बालिका माध्यमीक विधालय में चित्रकला एंच रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया एंव बालिकाओं को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई। उक्त कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला, कनिष्ठ अभियन्ता एस.बी.एम. प्रभारी आकाश कुमार, एस.बी.एम. इन्जीनियर चन्द्रपाल सिंह, सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार माली, सूरज चोधरी एवं पालिका जमादार धीरज कुमार एवम अमृत लाल उपस्थित रहे।