PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दिनेश चौधरी का असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में प्रदेश में 37 वीं रैंक
संघर्ष जब लम्बा हो और परिस्थितियाँ कठिन हों, तब लक्ष्य तक पहुँचना आसान नहीं होता:– चौधरी
तखतगढ 17 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) बालोतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छोटे से गांव गोलियां चौधरियान( समदड़ी ) के दिनेश चौधरी सुपुत्र स्वर्गीय मंगलारामजी सोलंकी का अस्टिटेंट प्रोफेसर ( भूगोल) पद पर फाइनल चयन हुआ है। चौधरी ने राजस्थान में 37 वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की हैं। वर्तमान में दिनेश चौधरी ग्राम विकास अधिकारी पद पर ग्राम पंचायत रोडला (आहोर) में सेवाएं दे रहे हैं। चौधरी ने भास्कर टीम को बताया कि राजकीय सेवा में चयन होने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना अपने-आप में एक बड़ी चुनौती है। पहले एलडीसी ,पटवारी और वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी वर्ष 2017 से साथ अन्य भर्तीयो ( Eo SI Ras ) में अस्थाई तौर पर चयन ओर अब फाइनल सहायक आचार्य (भुगोल)पद पर पूरे राजस्थान में 37वीं रैक पर हुआ हैं ।चयन
विशेष रूप से ग्राम विकास अधिकारी (पंचायती राज सेवा) पद पर कार्य करते हुए, जहाँ लोगों के सरकारी कार्यों में निरंतर व्यस्त रहना पड़ता है, वहाँ समय निकालकर अध्ययन करना अत्यंत कठिन हो जाता है,इसके बावजूद आपने हार नहीं मानी।राजकीय सेवा में आने के बाद भी आपने अपनी तैयारी निरंतर जारी रखी, क्योंकि आपके मन में एक स्पष्ट लक्ष्य था और उसे प्राप्त करने का प्रबल जुनून।आज वही निरंतर मेहनत, अनुशासन और धैर्य आपको सफलता के शिखर तक ले आया।आज आपका चयन महाविद्यालय शिक्षा में सहायक आचार्य (भुगोल)पद 37वीं रैक पर चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर वहीं शुभचिंतकों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।
आपकी यह उपलब्धि उन सभी नवनियुक्त राजकीय सेवकों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह सोचते हैं कि नौकरी लगने के बाद आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संभव नहीं है।आपने यह सिद्ध कर दिया कि इच्छाशक्ति हो तो व्यस्तताओं के बीच भी सफलता पाई जा सकती है।

