PALI SIROHI ONLINE
भगवान महावीर चैरीटेबल ट्रस्ट, नैल्लुर” के द्वारा श्रीमती छोगीबाई पूनमचंद लखावत जैन आदर्श विद्या मंदिर चान्दराई को विद्यालय बस भेंट
तखतगढ 14 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) श्रीमती छोगी बाई पूनमचंदजी लखावत जैन आदर्श विद्या मंदिर चान्दराई जो विद्या भारती विद्यालय है। उक्त विद्यालय में पूर्व में भी विद्यालय भवन लखावत परिवार द्वारा निर्माण कर भेंट किया है। शिक्षा के क्षेत्र इसी प्रयास पर विद्या मंदिर के संरक्षक जवानमल जैन के प्रयासों से उनके प्रेरणा से “भगवान महावीर चैरीटेबल ट्रस्ट, नैल्लुर” के द्वारा श्रीमती छोगीबाई पूनमचंदजी लखावत जैन आदर्श विद्या मंदिर चान्दराई को विद्यालय बस (TATA 36+DA) भेंट दी गई। ताकि आगामी चांदराई के आस-पास के भैया बहिन भी अध्ययन करने आ सकें ।
विद्यालय बस आगमन के अवसर पर पूज्य संत श्री 1008 हरीपुरी महाराज कंवला मठ का सानिध्य रहा। आदर्श शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष कुशलराज सुधार स्थानीय समिति अध्यक्ष लकमाराम मारू, व्यवस्थापक सुरेश कुमार, भंवर सिंह, चम्पालाल मालवीय, आचार्य धीरज त्रिवेदी, प्रधानाचार्य चम्पालाल राठौड वाहन चालक रमेश कुमार एवं अभिभावक विद्यालय के भैया बहिन उपस्थित थे। स्थानीय प्रबंध समिति ने ट्रस्ट का आभार प्रकट किया। और आगे भी विद्यालय को सहयोग की आशा री विद्यालय स्टाफ तरुण कुमार, हिड़मत सिंह, पूजा सिंह , लक्ष्मी राव, हिम्मत कंवर आदि उपस्थित थे।
फोटो 2 संस्था प्रधान को बस की चाबी सोपते भामाशाह