PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय उत्थान हेतु शिविर आयोजित
तखतगढ 25 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम बापूनगर में जनजातीय उत्थान हेतु मुख्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 17 विभागों से सम्बंधित 25 इंटरवेंशन्स के सेशुरेशन की गतिविधियां आयोजित की गई। शिविर में 49 पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड, 21 बच्चो के आधार कार्ड, 10 PM किसान सम्मान निधि योजना, 04 PM जनधन योजना, 14 PM मातृ वंदन योजना, 03 राशन कार्ड , व पात्र 15 परिवारों को जाति,16 मूलनिवास, 25 आय प्रमाण पत्र , 03 जन्म प्रमाण पत्र ,02 मृत्यु प्रमाण पत्र, 01 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित किया गया। एवं शिविर में ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड अधिकारी के समक्ष बापूनगर नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड, बापूनगर उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण की मांग रखी जिस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलवाया।
शिविर में उपखंड अधिकारी कालू राम कुम्हार, तहसीलदार दिनेश आचार्य, सरपंच महेंद्र सिंह मेवाड़ा, अतिरिक्त विकास अधिकारी मदन लाल मौर्य, ग्राम विकास अधिकारी भरत सिंह परमार, पटवारी सुरेश ओझा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह चारण, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर रेखा टांक उपसरपंच नेनु देवी मीणा, वार्डपंच इंदुलाल गहलोत, प्रताप राम मीणा व अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।