PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
भोजन शाला में शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन के साथ भट्टी का हुआ मुहूर्त
शनिवार दोपहर बाद यज्ञ शाला में जवाला रोपण होगा
तखतगढ 31जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित संगमरमर के पत्थरों से तैयार विशालतम श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को आगाज के बाद मंगलवार को जीणोद्वार मंदिर विकास समिति सहित नगर वासियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मठाधीशो के द्वार पहुंच कर संत महापुरुषों को आमंत्रण देखकर श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता देने के एव घर-घर आमंत्रण पत्रिका एव तोरण वितरण के लिए हर समाज के पंच पटेलो को जिम्मेदारी सौपने के पांचवें दिन श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर बगीची प्रांगण में शुक्रवार शाम 5:00 बजे शुभ मुहूर्त में भोजन शाला में भूमि पूजन के साथ भट्टी का मुहूर्त किया गया।
शुक्रवार शाम 5:00 बजे श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत सहित समिति के पदाधिकारी गण समस्त नगर वासी कुंडदेश्वर महादेव मंदिर बगीची पहुंचे जहां पंडित निर्मल शास्त्री एवं कांतिलाल ओझा द्वारा वेद मंत्रोनुसार मोहनलाल सोनी जवानमल माली जितेंद्र चांदोरा त्रिलोकचंद सुथार के हाथों भूमि पूजन कर नारियल की जोत जलाकर रसोई के लिए चिन्हित जगह पर गेती और पावड़ा से पांच बार टच करवा कर भट्टी खुदाई कार्य शुरू करवाया गया।
इस दौरान भूपेंद्र जोशी, दिनेश कुमावत देवाराम सहित नगर वासी मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत ने बताया कि शुक्रवार को शाम 5:00 बजे शुभ मुहूर्त में भोजन शाला में भट्टी का मुहूर्त किया गया। वही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हवन के लिए यज्ञ शाला तैयार हो चुकी है।जहा शनिवार दोपहर बाद 3:00 से 4:30 बजे तक यज्ञ शाला में जवाला रोपण किया जाएगा।

