PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
तखतगढ़ से भारुंदा जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी तखतगढ़ से सुमेरपुर रोड पर हुआ हादसा
हादसे 5 घायल, दो गंभीर सुमेदपुर में उपचार जारी
शादी समारोह में शिरकत कर घर लौट रहे परिवार की कर का बिगड़ा संतुलन पलट कर रोड के नीचे जा गिरी घटना के बाद कर में सवार यात्रियों सांसे फूल गई सूचना पर पहुंची तखतगढ़ 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीधे सुमेरपुर पहुंचा।
आज से मैं कर चालक और एक मासूम को लगी गंभीर चोट अन्य तीन को मामूली सी चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार भारुंदा निवासी एक परिवार शादी समारोह में शिरकत कर तखतगढ़ से पुन: अपने गांव भारुंदा घर जाते समय बीच रास्ते में सुमेरपुर रोड स्थित भूतेश्वर पीर समाधि स्थल के निकट चलती कार का संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी घटना के बाद कार में सवार यात्रियों की सांसे फूल गई।
राह गुजरते राहगिरो द्वारा आनन फानन मे कार में सवार यात्रियों को बाहर निकाला घटना मे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तखतगढ़ 108 एम्बुलेंस पायलट को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। और कार में सवार पांचो घायलो को तुरंत सुमेरपुर पहुचाया जहा उपचार जारी है। जिस मे भारूंदा निवासी दशरथसिह एव 5 वर्षीय यासीका गंभीर घायल है।और खुशी, अक्षिता और सरोज कंवर के मामूली चोटे आई है।

