PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणपति सहित देवी देवताओं को आमंत्रण पत्रिका देखकर ठाकुर जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आगाज
तखतगढ 27 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित संगमरमर के पत्थरों से तैयार विशालतम श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में समस्त सनातन धर्म प्रेमीयो, सहयोगकर्ता लाभार्थी एवं कार्य समिति के सदस्यगणो की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में पंडितो द्वारा वेदमंत्रोचार आमंत्रण पत्रिका के पूजन के साथ लाभार्थी परिवार के हाथों से रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति भगवान एवं ठाकुर जी के नाम प्रथम आमंत्रण लिख उनके चरणो मे समर्पित कर पत्रिका के साथ 101 रुपए रख निमंत्रण दिया गया। तत्पश्चात नगर के प्राचीन श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर , मुख्य बाजार हनुमान जी मंदिर, होली चौक चांदरामाता मंदिर एव प्राचीन देवी-देवताओ के नाम आमंत्रण लिख उनके चरणों में रख प्राण प्रतिष्ठा मे आने का निमंत्रण देकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज किया गया।
इस दौरान नरसाराम कुमावत, शिल्पकार गणपत सोमपुरा, मोहनलाल सोनी, मनरूप सुथार, जितेंद्र चांदोरा, त्रिलोचन सुथार, हेमाराम टॉक, रमेश सोनी, रूपचंद सुथार, राम सिंह कुमावत, जबर सिंह, दयाशंकर व्यास, मोडाराम, हिम्मतमल, मोहन मालवीय भूपेंद्र जोशी एव नगर के सनातन धर्म प्रेमीयो, सहयोगकर्ता लाभार्थी एवं कार्य समिति के सदस्यो सहित नगरवासी मौजूद रहे।

