PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
सेवाड़ी:- ग्राम पंचायत सेवाडी में सरपंच पिंकी देवी चौधरी ने गांव वालों ने मिलकर झण्डा रोहण किया गया।उसके बाद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी डॉ.कमल शर्मा ने अपने कर्मचारियों के साथ झण्डा रोहण किया।
इसी तरह आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वेदराज निर्मल कुमार शर्मा व कम्पाउन्डर सवाई सिंह ने ध्वजारोहण किया। गांव का भव्यतापूर्ण कार्यक्रम पी एमश्री राजकीय उच्च मा वि सेवाड़ी के प्रागंण में 15 अगस्त 2024( स्वतन्त्रता दिवस) उत्साह , उमंग व हर्षोल्लास के साथ भव्यातिभव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जिसमें झण्डारोहण समारोह की अध्यक्षा सरपंच ने किया तथा विशिष्ठ अतिथि के बतौर पुखराज सोलंकी पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य , सुनीता बोड़ा (वार्डपंच ) , सोहनलाल मोबारसा,शेषमल, गिरधारीलाल थे, जिला परिषद सदस्य पुष्पा भाटी ,पं स सदस्य मोहनलाल चौधरी , पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी , पूर्व प्रधानाचार्य चुन्नीलाल मोबारसा , खुशेन्द्र जोशी , रमेश राव , मूलाराम भाटी Ex मेजर सूबेदार , प्रधानाचार्या आशा अरोड़ा , अर्जुनसिंह चुण्डावत हर्षितराज भटनागर , खीमाराम पंवार , चांदनी राव . मजू कंवर , बाबूलाल मोबारसा सोहनलाल , जनु देवासी , हंसाराम मीणा, महेन्द्र जोशी आदि प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिक व जन सैलाब उपस्थित रहे
प्रधानाचार्य श्रीगोपाल पारीक ने स्थानीय विद्यालय को एजुकेशन हब के रूप विकसित करने , एक पेड़ मा के नाम , समाज में युवावर्ग नशे की ओर गलत कदम बढ़ा रहा है , हमें सचेत होने की आवश्यकता है व शिक्षा के क्षेत्र विद्यालय की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी; भामाशाहों का सम्मान किया गया ।समारोह में देशभक्ति से ओत -प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम व मैदानी गतिविधियों की मनमोहक व शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई व मंच संचालन रूपाराम भटनागर व्याख्याता व नरेश कुमार परिहार वरिष्ठ अध्यापक ने किया । कार्यक्रम में कीकाराम त्रिपाठी , , परबतसिह चौहान , भलाराम पटेल , बलवीरसिंह , जुगल किशोर , हितेश कुमार , नरेन्द्रसिह भाणावत , नरेन्द्रसिंह चौहान . गजेन्द्रसिंह ,हितेन्द्रदत्त , दीन मोहम्मद ,कनकराज पालीवाल , कैलाश शर्मा , रफीक मोहम्मद , प्रिया गोचर , इन्दिरा शर्मा , सरोज कंसारा , हितेश भाटी , नरेन्द्रकुमार सैनिक ,खुशेन्द्र मीणा , मसराराम देवासी आदि उपस्थित रहे।