PALI SIROHI ONLINE
सवाईमाधोपुर। चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र के बगीना गांव में रविवार सुबह बनास नदी में एक चादर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके हाथ पैर करीब 15 से 20 फीट दूर पर मिले। वहीं घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। इधर, सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। एफएसएल टीम ने भी जांच शुरू की। थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने बनास में बनी रपट के पास एक चद्दर में बंधी हुई लाश देखकर सूचना दी।
मौके पर देखा तो उसके हाथ पैर करीब पन्द्रह-बीस फीट दूर पड़े मिले। शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। अज्ञात युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे