PALI SIROHI ONLINE
सवाईमाधोपुर। जिले में सवाई माधोपुर, बौंली, खंडार, बामनवास और गंगापुर सिटी क्षेत्र में 18 छोटे-बड़े बांध स्थित है। जिनमें से 13 बांधों पर चादर चलने लगी है। पिछले दिनों से लगातार हो रही बरसात से बांधों में पानी की खूब आवक हुई है। जिससे अब बांध ओवरफ्लो नजर आने लगे हैं। ये बांध पिछले साल तक बारिश नहीं होने से रीते पड़े थे। दूसरी ओर सिंचाई विभाग की ओर से बांधों की दिन-रात मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागीय अभियंता, कर्मचारी मौके पर पहुंच बांधों की रिपोर्ट लेने लगे हैं और सुरक्षा के निर्देश देने लगे हैं।
खेतों में भरा पानी, बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया
जिले में हो रही बारिश एवं लबालब भर रहे बांधों की स्थिति को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। इस बार हुई अच्छी बारिश से जहां बांध लबालब भरने लगे हैं। वहीं खेतों में पानी भरने से किसान चिंतित है। कई क्षेत्रों में किसानों की फसलें गल गई है। कृषि विभाग के अनुसार तिल, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारी भी फील्ड पर पहुंचकर किसानों से संपर्क कर लगातार हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान के आंकड़े जुटाते नजर आ रहे हैं।
सवाईमाधोपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले बांधों पर नजर डालें तो सूरवाल बांध की भराव क्षमता 15 फीट है। यहां इस पर 5 इंच की चादर चल रही है। यह 15 फीट 5 इंच तक भर चुका है। देवपुरा बांध की भराव क्षमता 24 फीट है और यह 22 फीट 5 इंच तक भर चुका है। भगवतगढ़ बांध की भराव क्षमता 8 फीट है और यह साढ़े 6 फीट तक भर चुका है। इसी प्रकार 6 फीट भराव क्षमता वाले मुई बांध पर 18 इंच की चादर चल रही है तथा 8 फीट 3 इंच भराव क्षमता वाला भूलनवाला बांध 7 फीट 3 इंच तक भर चुका है।
सिंचाई विभाग के अधिकारी ले रहे बांधों की रिपोर्ट
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा ने सभी अभियंताओं और कर्मचारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। लगातार हो रही बारिश से जिन बांधों पर चादर चल रही है, उन बांधों की पल-पल की रिपोर्ट अधिशासी अभियंता द्वारा ली जा रही है। इसके लिए अधिशासी अभियंता ने कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार गुर्जर को मानसरोवर बांध, आदिश जैन को सूरवाल बांध, मुनेश मीना को ढील बांध के अवलोकन करने और समय-समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।