PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के प्रवासी भाइयों ने गुजरात के सूरत शहर में वीर दुर्गादास की जयंती मनाई इस दौरान समाज सेवक मानसिंह राठौड गुड़ाभीम सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 384 वी जयंती समारोह में कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है यहां की फिजाओं में आज भी वीरगाथाएं गाई व सुनाई जाती है
मानसिंह राठौड गुड़ाभीम सिंह के निवासी गुजरात के सूरत में अखिल भारतीय सर्व दलीय गौ रक्षा महा अभियान समिति के गुजरात प्रदेश सह मंत्री वह वीर दुर्गादास फाउंडेशन के अध्यक्ष राजस्थान सत्रीय राजपूत समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष व अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संगठन मंत्री राजस्थान सामूहिक मित्र मंडल ट्रस्ट के खजानसी भी है इस दौरान बड़ी संख्या में सत्रीय समाज के वरिष्ठ जन युवा बुजुर्ग माता बहने मौजूद रही
https://www.instagram.com/reel/C-ml7Y0tiYu/?igsh=bGdjZmRrbWg2Nmc4
Video