- खाखरवाड़ा गांव में पीने लायक पानी नही होने से गांव वालों को 1 किलोमीटर दूर से लाना पडता है पानी।
- गांव में फ्लोराइड युक्त पानी होने की समस्या कहि सालों से है लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नही देते है।
- गांव वालों को प्यास बुझाने के लिए किलोमीटर दूर पैदल चलना मजबूरी बनी हुई है।
- ग्राम पंचायत की पेयजल योजना आखिर क्यो धूल चाट रही है, लोग शुद्ध पानी पीने के लिए क्यो तरस रहे है।
- केवल सुर्खियों बटरोंने के अधिकारी कर रहे बड़े बड़े दावे।
- सुबह होते ही हैडपम्प के पास लग जाती लम्बी कतार।
- जनप्रतिनिधि आखिर क्यों नही देते है इस प्रकार की समस्या की और ध्यान।