PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
पाली सुनील भंडारी बने भाजपा जिलाध्यक्ष,
तीन घंटो की मेराथन बैठक के बाद बनी आपसी सहमति
पाली चुनाव प्रभारी अलका मुंदड़ा ने घोषित किया नाम,
भाजपा कार्यकर्ताओ ने भंडारी का किया स्वागत,भंडारी ने कहा पार्टी ने जताया विश्वास पार्टी की उम्मीदों पर उतरूँगा खरा,
तखतगढ 28 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) पाली भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर मंगलवार को किसान केसरी गार्डन में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी जिसमे सुनील भंडारी को भाजपा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोंपी गयी।पार्टी के नए जिलाध्यक्ष को लेकर पदाधिकारियों से राय समारी की गयी जिलाध्यक्ष के लिए सात आवेदन किये गए जिनमे जिला महामंत्री सुनील भंडारी, मोहन जाट, नारायण कुमावत, महेंद्र कुमावत, मंशाराम व त्रिलोक चौधरी ने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किये सात लोगों के आवेदन करने के बाद सभी ने पार्टी से आये प्रभारी पर जिलाध्यक्ष चयन की जिम्मेदारी सौंप दी जिस पर चुनाव प्रभारी अलका मुंदड़ा व चुनाव अधिकारी वीरेंद्र पुनिया ने सभी से राय समारी के बाद सुनील भंडारी को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की सुनील भंडारी ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरूँगा और केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

