PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिले के सुमेरपुर शहर के जालोर चौराहे पर शुक्रवार रात को मारपीट हमला करने को लेकर मामला दर्ज करवाया।
सब इंस्पेक्टर ललिता मीणा ने बताया कि हनुमानराम पुत्र कूपाराम मीणा, निवासी सुमेरपुर ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि शुक्रवार रात में भाई नरेश कुमार, प्रकाश मेघवाल व महेंद्र माली जो जालोर चौराहे पर खड़े थे उसी दरमियान विजय पुत्र शंकरलाल, शेरू चीकू उर्फ कालिया, टेंपो उर्फ प्रिंस मीणा, अजिया, महेंद्र सहित 20-25 जनों ने लोहे के सरिया, धारदार हथियार लेकर आए और हमला बोल दिया।
इससे नरेश कुमार, प्रकाश मेघवाल व महेंद्र माली घायल हो गए। उनको उपचार के लिए भगवान महावीर हॉस्पिटल लाए। यहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हनुमानराम पुत्र कूपाराम मीणा, निवासी सुमेरपुर ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि शुक्रवार रात में भाई नरेश कुमार, प्रकाश मेघवाल व महेंद्र माली जो जालोर चौराहे पर खड़े थे उसी दरमियान विजय पुत्र शंकरलाल, शेरू चीकू उर्फ कालिया, टेंपो उर्फ प्रिंस मीणा, अजिया, महेंद्र सहित 20-25 जनों ने लोहे के सरिया, धारदार हथियार लेकर आए और हमला बोल दिया।