PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
सुमेरपूर-सप्ताह भर पूर्व घर से लापता वृद्ध का शव बलूपुरा से रसियावास के बीच एक खेत में मिला, पुलिस ने निजी एंबुलेंस की सहायता से बॉडी को सुमेरपुर अस्पताल में रखवाया
सप्ताह पूर्व घर से लापता एक वृद्ध का शव सोमवार को सुमेरपुर उपखंड के बलूपुरा से रसियावास के बीच एक खेत में मिलने की सनसनी फैल गई। सूचना पर खिवांदी पुलिस चौकी इंचार्ज चेलाराम मौके पर पहुंचे और महादेव एंबुलेंस के पायलट दिलीप माली को सूचना देते ही निजी एंबुलेंस के जरिए बॉडी को राजकीय अस्पताल सुमेरपुर पहुंचा।
सीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आहोर तहसील के हरियाली निवासी एवं हाल निवासी रूपनगर निवासी उमाराम जाती मीणा जो 19 नवंबर से घर से निकला था। जिसकी 23 नवंबर को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सोमवार को बलूपुरा से रसियावास के बीच एक खेत में बॉडी मिली है। जिसकी पहचान उमाराम मीणा के नाम से हुई है फिलहाल बॉडी को राजकीय अस्पताल सुमेरपुर मोर्चरी में रखवाया गया है।
वीडियो