PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर शहर के संजय नगर निवासी एक विवाहिता ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद सुमेरपुर पुलिस के एएसआई श्याम सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मुनिया देवी ने अपने घर के अंदर कमरे के पंखे के हुक पर फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कता मृतका के पिता चंदूलाल भील ने बताया कि उसकी पुत्री मुनिया की 2 वर्ष पूर्व सादड़ी निवासी महिपाल पुत्र नारायण लाल से शादी हुई थी। पुत्री मुनिया की दो दिन पूर्व अपने पति महिपाल से फोन पर बात हुई थी।
इस दौरान दोनों में अनबन हुई थी। पुलिस अनुसार शुक्रवार सवेरे उपखंड अधिकारी कालूराम कुंमहार की देखरेख में मृतका मुनिया के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं परिवार द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जांच सुमेरपुर थाने की सब इंस्पेक्टर ललिता मीणा कर रही है

