PALI SIROHI ONLINE
डी के देवासी
सुमेरपुर-बाकली में विद्युत लाइन ठीक करते समय करंट लगने से कर्मचारी की मौत, मोर्चरी के बाहर देवासी समाज का प्रदर्शन
सुमेरपुर उपखंड के बाकली गांव में एक दर्दनाक हादसे में विद्युत निगम के कर्मचारी हेमाराम देवासी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और देवासी समाज के लोगों ने सुमेरपुर मोर्चरी के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक हेमाराम देवासी पुत्र वागाराम देवासी विद्युत निगम में कार्यरत थे। वह बाकली क्षेत्र में खराब हुई विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े थे। आरोप है कि शटडाउन लिए जाने के बावजूद, लाइन ठीक करने के दौरान अचानक पीछे से विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई।
अचानक बिजली आने से हेमाराम को जोरदार करंट लगा और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
लापरवाही का आरोप और आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही देवासी समाज और स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया। मृतक के शव को सुमेरपुर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हो गए हैं और विद्युत निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
परिजनों का आरोप है कि यह हादसा विभागीय लापरवाही का नतीजा है। बिना कन्फर्मेशन के बिजली चालू करना एक गंभीर चूक है, जिसने एक युवक की जान ले ली।
समाज की प्रमुख मांगें: विरोध कर रहे लोगों ने प्रशासन और विद्युत विभाग के सामने अपनी मांगें रखी हैं:
मृतक के आश्रितों को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
दोषियों पर कार्रवाई, जिस भी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही से बिजली चालू हुई, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
सरकारी नौकरी: परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
फिलहाल, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और समाज बंधुओं से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा


