
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर-वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल के 14 मेधावी छात्र इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित, मिलेंगी 56 लाख की छात्रवृत्ति
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की मिसाल बनते जा रहे वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल, सुमेरपुर ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
स्कूल के 14 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन प्रतिष्ठित इन्स्पायर अवार्ड – मानक योजना के अंतर्गत हुआ है। चयनित छात्रों को कुल ₹56 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे प्रत्येक छात्र को ₹4 लाख की सहायता राशि मिलेगी।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस चयन की पुष्टि की गई है, और यह घोषणा समस्त स्कूल, अभिभावकों और जिले के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बन गई है। इस अवार्ड का उद्देश्य विज्ञान, नवाचार और शोध के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करना है, और यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित किया जाता है।
शिवराज चौधरी,आशुतोष सोनी,केतन सुथार,हनी सोनी,रतन सिंह,जिग्नेश पुरी गोस्वामी,चिंतन जैन,निशांत बोहरा,प्राची,मोहित कुमार,पूनम सुथार,सुनील कुमार,विधि,आयुषि चौहान
इन छात्रों ने विज्ञान, गणित, पर्यावरण और सामाजिक समस्याओं से जुड़ी वास्तविक जमीनी चुनौतियों पर नवाचार-आधारित समाधान प्रस्तुत किए, जिससे उनका चयन इस योजना के लिए हुआ। उनके प्रोजेक्ट्स में स्मार्ट ऊर्जा समाधान, स्वच्छता तकनीक, ग्रामीण समस्याओं पर आधारित इनोवेशन और शिक्षा में सहायक तकनीकों पर आधारित मॉडल शामिल हैं।
वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल, सुमेरपुर के निदेशक डॉ. नारायण बिश्नोई ने छात्रों को बधाई दी एवं संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा,“यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है। ये छात्र केवल विद्यालय के नहीं, अपितु पूरे सुमेरपुर क्षेत्र के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। हमने हमेशा से नवाचार और प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिया है, और यह उपलब्धि उसी का परिणाम है।”



