PALI SIROHI ONLINE
वाइब्रेंट फार्मेसी कॉलेज सुमेरपुर को मिली पीसीआई मान्यता
सुमेरपुर। जवाई बांध रोड स्थित वाइब्रेंट फार्मेसी कॉलेज सुमेरपुर को फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की तरफ से फॉर्मेसी पाठ्यक्रम के 60 सीटों के साथ मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मान्यता महज एक महीने के भीतर मिली है, जो कॉलेज की विशेषता को दर्शाती है। कॉलेज में आधुनिक लेबोरेटरी और अत्याधुनिक कक्षाएं होंगी, जिनमें डिजिटल बोर्ड और एयर कूल वातावरण होगा।फॉर्मेसी महाविद्यालय के लिए विषय विशेषज्ञ भी योग्य है।
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले वर्षों में मेडिकल, पैरामेडिकल और एलएलबी जैसे पाठ्यक्रम भी संस्थान में संचालित होंगे।
मान्यता प्राप्ति पर संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने केक काटकर सभी संस्थान सदस्यों का मुंह मीठा करवाया और सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। यह मान्यता कॉलेज की गुणवत्ता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।