PALI SIROHI ONLINE
वाइब्रेंट वैली स्कूल की खुशबू राजपूत की टीम ने सेपक टकरा में जीता गोल्ड मैडल
सुमेरपुर, वाइब्रेंट वैली स्कूल सुमेरपुर की छात्रा खुशबू राजपूत ने सेपक टकरा 19 वर्ष छात्रा वर्ग में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में अपना नाम दर्ज करते हुए 68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पूरी टीम ने गोल्ड मेडल जीता। यह उपलब्धि न केवल खुशबू के लिए बल्कि वाइब्रेंट वैली स्कूल और सुमेरपुर के लिए भी गर्व की बात है।
खुशबू राजपूत, नरोत्मा जोधा, प्रवीण कंवर,का चयन राज्य स्तर पर हुआ एवं निकल परिहार का भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ इस उपलब्धि ने उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुन लिया गया है,
जो भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता राजस्थान के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को एक मंच पर लेकर आएगी और वाइब्रेंट टीम को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी।
वाइब्रेंट वैली स्कूल के निदेशक डॉ. नारायण बिश्नोई ने खुशबू राजपूत एवं पूरी टीम की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “खुशबू राजपूत की सफलता हमारे स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमें खुशबू नरोत्मा जोधा एवं प्रवीण कंवर पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।”
पूरी टीम ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के समर्थन को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “मैं अपने माता-पिता और शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन और प्रेरणा दी। मैं वाइब्रेंट वैली स्कूल के लिए भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने मुझे इस स्तर तक पहुंचने में मदद की।”
इस खेल की सफलता ने सुमेरपुर के युवाओं को प्रेरित किया है और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। संस्थान के अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया की खुशबू राजपूत एवं पुरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
सभी बच्चों की तैयारी में एवं मेहनत में शारीरिक शिक्षिका अभिलाषा जैन की विशेष भुमिका रही।