PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर-18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाता,नव विवाहित महिलाओं के नाम निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने निर्देश
तखतगढ 22 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर 121 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा नए युवा मतदाताओ के नाम जोड़े जा रहे है। जिसकी अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024 है। शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कालुराम कुम्हार द्वारा कम प्रगति वाले बीएलओ की समीक्षा बैठक पंचायत समिति सभागार सुमेरपुर में की गई।
बीएलओ को 23 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाली वार्ड सभा एवम ग्राम सभा में अधिक से अधिक 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाता, नव विवाहित महिलाओं के नाम निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बूथ लेवल अधिकारियों को दिनांक 24नवम्बर 2024 को अपने अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मृत मतदाताओ के नाम हटाने के संबन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई। इस बैठक में चुनाव शाखा प्रभारी जगदीश बैरवा सहायक प्रोग्रामर द्वारा BLO की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट के संबन्ध में जानकारी दी गई। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।