PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर ब्लॉक ग्राम विकास अधिकारी उप शाखा में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए
तखतगढ 4 नवंबर।(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को सुमेरपुर ब्लॉक ग्राम विकास अधिकारी उप शाखा के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। निंबाराम मीणा को अध्यक्ष, सुरेश राजपुरोहित को उपाध्यक्ष, उम्मेदाराम को मंत्री, वाग सिंह को कोषाध्यक्ष, किशोर सीरवी को संगठन मंत्री, गणपत सिंह को संयुक्त मंत्री, भगवत सिंह राठौड़ को जिला प्रतिनिधि, तथा जब्बर सिंह सोनगरा को संरक्षक के रूप में निर्विरोध चुना गया। ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी उम्मेसिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी पद पर नामांकन विरोध में नहीं आया, जिससे सभी पद निर्विरोध रहे।नवनियुक्त अध्यक्ष निंबाराम मीणा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है,उस पर पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।”इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों का ग्राम विकास अधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि भगवत सिंह राठौड़ ने कहा कि सुमेरपुर ब्लॉक में हमेशा से निर्विरोध निर्वाचन की परंपरा रही है और इस बार भी यह परंपरा कायम रखी गई। कार्यक्रम में मुकेश व्यास, बालूराम माली, जोगाराम रोहिण, विक्रम कुमार, गणपत सिंह, भरत सिंह परमार, कुंदन सिंह, भंवरलाल सहित कई ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

