PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटू अग्रवाल
सुमेरपुर-सुमेरपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के 9 उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए एनआरएचएम योजना के तहत 4.95 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इन उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण पादरला, बडगांवडा, जाखोडा, पिचावा, गोगरा, बलाना, अनोपपुरा, केरला और काणदरा में किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र के निर्माण के लिए 55 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। विधानसभा क्षेत्र के कई उपस्वास्थ्य केंद्रों में भवन निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। कई केंद्रों में जर्जर भवन होने के कारण मरीजों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या के समाधान के लिए विधायक कुमावत ने सरकार से इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। जिस पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए एनआरएचएम ने इन केंद्रों के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर की है। इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कंवर, पाली प्रधान मोहिनी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत और चिकित्सा मंत्री का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है