PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर में जालोर चौराहे पर बुधवार दोपहर को अम्बिका टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना पर सुमेरपुर शिवगंज से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
आग में गोदाम में रखे टायर और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई और लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
अचानक गोदाम से धुआं उठता देखकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग घबरा कर दुकानों घरों से तुरंत बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की खबर मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया ताकि राहत कार्य में बाधा न आए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा रहे और घटनाक्रम देखते रहे। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
