PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
मारवाड़ गोड़वाड़ के सुमेरपुर सांडेराव तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर गुरुवार सुबह से ही कोहरे ने बिछाई चादर धने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते वाहन चालको की बढ़ाई परेशानी दिन में हेडलाइट का सहारा ले रहे वाहन चालक घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर ने आमजन की बढ़ाई परेशानी क्षेत्र में अल सुबह से लेकर 10:00 बजे तक घने कोहरे की आगोश में समाए सूर्य देव इन दोनों कमांड क्षेत्र में चल रही सिंचाई की तीसरी पाण के दौरान कोहरे ने रबी की फसलों पर बिछाई ओस की बूंदो से फसलों को मिल रहा जीवन दान धने कोहरे के साथ-साथ चली शीतलहर से जनजीवन होने लगा प्रभावित लोग गमॅ कपड़ों में लिपटकर अलाव का ले रहे सहारा