PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अभियान के तहत सुमेरपुर शहर के कांग्रेस बूथ लेवल अभिकर्ताओं की समीक्षा बैठक नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा की अध्यक्षता में जाखा माताजी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में इस कार्यक्रम की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें आ रही कठिनाइयों और सुझावों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित बीएलए महेश परिहार, खूबचंद खत्री, हिम्मत गहलोत, छोटू खां, रुपाराम मीणा, जगदीश कुमार एवं भूपेश मेवाड़ा ने उपयोगी सुझाव देते हुए समस्या समाधान की बात कही। कुछ बीएलए ने अवगत करवाया कि कई क्षेत्रों में अब तक मतदाता फॉर्म नहीं पहुंचे हैं
जिस पर बीएलओ और प्रभारी अधिकारी से मिलकर इस समस्या के समाधान का निर्णय लिया गया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा ने उपस्थित बीएलए से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में पढ़े लिखे और आईटी के जानकार लोगों से सहयोग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए।
साथ ही हमें निरक्षर, असहाय और कमजोर लोगों के फॉर्म भरवाने में सहयोग करना होगा। संगठन महासचिव संतोक सिंह ओलवी ने बूथ लेवल अभिकर्ताओं को मतदाता फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी देते हुए बहू बेटियों के नाम जुड़वाने हेतु 2002 की मतदाता सूची से ओनलाइन विवरण निकालने पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान एक समय निर्धारित कार्यक्रम है इसलिए हम सभी को सहयोग करते हुए इसे तय सीमा में ही पूरा करना होगा। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रवीण सिंह भाटी, नगर कांग्रेस कमेटी महासचिव बरकत अली, बीएलए मेहबूब कायमखानी, ओमप्रकाश परिहार, चम्पालाल मेघवाल सहित अनेक बीएलए उपस्थित थे।
