
PALI SIROHI ONLINE
श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण मुख्य उद्देश्य-भामस
तखतगढ 29 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) भारतीय मजदूर संघ इकाई सुमेरपुर की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक महेंद्रसिंह एवं भगवत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला सहमंत्री किशन लाल माली ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेश की कार्यसमिति बैठक दो मई से 4 मई तक सुमेरपुर के जैन बोर्डिंग छात्रावास में आयोजित किया गया है । प्रदेश कार्यसमिति बैठक में राजस्थान प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष जिला मंत्री सभी महासंघों के प्रदेश अध्यक्ष तथा महामंत्री के साथ राजस्थान प्रदेश के समस्त पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे । प्रदेश कार्यसमिति बैठक में भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी वी राजेश जी जो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक है उनका पाथेय सभी पदाधिकारियों को तीन दिन प्राप्त होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ अपने स्थापना के स्वर्णिम सत्तर वर्ष पूर्ण करते हुए आज देश ही नहीं अपितु दुनिया का प्रथम क्रमांक का श्रमिक संगठन बन करके राष्ट्रीय पुनः निर्माण की प्रक्रिया में अपना सर्वस्व समर्पित करते हुए श्रमिकों का राष्ट्रीय करण करना अपना मुख्य ध्येय समझते हुए कार्य कर रहा है । बैठक में प्रदेश कार्य समिति से संबंधित सभी विषय बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया प्रदेश कार्यसमिति बैठक से संबंधित सभी तैयारियां 1 मई तक पूर्ण करते हुए इस बैठक को सफल बनाना है । बैठक में भारतीय मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य गण उपस्थित रहे ।
