PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्रमिकों को बैंकिंग प्रणाली व आर्थिक नियोजन आमदनी आवश्यक खर्चे, अनावश्यक खर्च के बारे में बताया
तखतगढ 19 दिसंबर (खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनोपपूरा के बिठुडा गांव में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित क्रिसिल फाउंडेशन व लीड बैंक अधिकारी कैलाश नारायण मीणा के नेतृत्व में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मदन मेघवाल ने फील्ड बुक के द्वारा श्रमिकों को बैंकिग प्रणाली के बारे में बताया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना भौतिक सत्यापन करने के लिए,बीमा, बचत ,अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,पैसों की बचत,ऑनलाइन होने वाली ठगी के बारे में जोखिम से बचने के लिए , साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें तथा खाता नंबर या ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को नही देना चाहिए इस मौके पर हेमाराम परिहार, नरेगा श्रमिक मौजूद थे*


