PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर-शिक्षक संगठन राष्ट्रीय का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन।
(शिक्षा के नवाचारों पर मंथन, शिक्षक, शिक्षा, शिक्षार्थी के हितों में प्रस्ताव पारित)
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन जवाई बांध रोड़ सुमेरपुर में आज समापन हुआ।
पाली जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह राणावत के अनुसार आज दुसरे दिवस मां भारती व सरस्वती माता को दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया , मुख्य वक्ता रामचन्द्र रावल संयोजक धर्म जागरण समन्वय आरएसएस जोधपुर प्रान्त ने अपने सम्बोधन में भारत की प्राचीन परंपरा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अखंड भारतीय इतिहास को जीविंत रखने की आवश्यकता है।संभाग संयुक्त मंत्री (महिला) उर्मिला यति ने संगठन की गतिविधियों के बारे में व महिला शक्ति के बारे में प्रकाश डाला,
द्वितीय दिवस की अध्यक्षता के रूप में उपस्थित धन्नाराम सोलंकी मुख्य ब्लांक शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहां की देश की दशा व दिशा बदलने में शिक्षक की मुख्य भूमिका रहती है इसलिए आज के समय संस्कारित शिक्षा की आवश्यकता है। सभाध्यक्ष गोविन्द नारायण सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह संगठन राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक, शिक्षा, शिक्षार्थी हितों के लिए कार्य करता है, नवाचारों के प्रस्ताव पर भी विस्तृत जानकारी दी, जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह राणावत ने अतिथियों का सम्मान करते हुए शिक्षकों द्वारा बताई गई समास्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्ताव हेतु पारित किया ,
ओमप्रकाश कुमावत ने शैक्षिक सम्मेलन में दो दिवसीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उसके उपरांत खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक, शिक्षा शिक्षार्थी के हितों पर खुल कर विस्तार से चर्चा कर प्रदेश नेतृत्व को प्रस्ताव भेजने हेतु पारित किये गये, खुला अधिवेशन में मुख्य रूप से डीपीसी,RGHS की सुविधा CGHS की तरह पूरे देश के मान्यता देना, पंचायत सहायक व प्रबोधक को स्थाई करना, गै शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, मीड डे मील सहायकों का मानदेय बढ़ाना, तृतीय श्रेणी शिक्षको के स्थानांतरण, शहरी क्षेत्रों में नव चयनित अध्यापकों की नियुक्ति,का मुद्दा रहा,
खुला अधिवेशन में डाँ विक्रम सिंह जेतावत, अल्लारक खां पठान,दिलीप सिंह, मूलचंद गर्ग, कुसुम गोस्वामी,भारत सिंह चौहान, नरोत्तम श्री माली,मदन नानीवाल, महिपाल सिंह ने अपने अपने सम्बोधन से चर्चा की।
प्रदेश सभाध्यक्ष गोविन्द नारायण सिंह, ओमप्रकाश वैष्णव ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। हनवंत सिंह मेफावत व चम्पा लाल लोगेंसा सचिव ने आधुनिक शिक्षा मे सुधार हेतु नवाचारों पर जोर दिया।
संघ के मिडिया प्रभारी अल्लारक खां पठान ने बताया कि इस दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में द्वितीय दिवस पर संभाग संयुक्त मंत्री (महिला) उर्मिला यति, ,पाली जिले से उपशाखा अध्यक्ष रोहट से दिलीप सिंह, पाली से भगवान सिंह, बाली से मुलचंद गर्ग, मारवाड़ जंक्शन से शेषाराम बारुपाल, देसूरी से विक्रम कुमार मीना, रानी से आशाराम ,व सोजत से भारत सिंह, ,अतिरिक्त मंत्री डॉ विक्रम सिंह जैतावत ,चम्पा लाल लोगेंसा,सहित समस्त जिला व उप-शाखाओं की कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ,सुमेरपुर उपशाखा अध्यक्ष प्रताप सिंह करणोत, सभाध्यक्ष चौपाराम मीणा व मदन नानीवाल, पूनम परिहार, पुष्पा मिस्त्री, उदय सिंह, सुरेन्द्र सिंह राणावत,ओमप्रकाश वैष्णव, प्रताप सिंह राजपुरोहित, हेमन्त कंवर,दिलीप सिंह बगडी,हनवंत सिंह मेफावत,रेखा भाटी, दिनेश मीणा , मुकेश जांगिड़, लादू सिंह कुंपावत, लक्ष्मण सिंह, उदाराम मकवाना,कीकाराम, छगन लाल,महेंद्र सिंह गहलोत,भंवर देवड़ा, अशोक कुमार वछेटा,सहित सैंकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया, मंच का संचालन मदन नानीवाल ने किया कल्याण मंत्र एवं राष्ट्रीय गान से समारोह का समापन किया गया।