PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
महावीर इंटरनेशनल ने शिक्षक दिवस पर 21 शिक्षकों को सम्मानित किया*
तखतगढ 5 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) गुरुवार को महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर शिवगंज के बैनर तले गुरुवार को शिवगंज के माधव विद्या मंदिर स्कूल में सेवानिवृत्ति टीचर्स को शिक्षक सम्मान के साथ शिक्षक दिवस की नींव 5 सितंबर 1962 को पड़ी. यह दिन भारतीय शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए समर्पित है. इसी दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था माधव विद्या मंदिर स्कूल के *प्रबंधक माधव दत्त दवे ने* बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भूतपूर्व वर्तमान शिक्षक सहित 21 शिक्षकों माला पहनकर उपहार स्वरूप पेन भेंट करके सभी ने सेवानिवृत्ति टीचर्स का आशीर्वाद प्राप्त किया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व *सेवानिवृत्ति अध्यापक मांगीलाल टाक ने* बच्चों को संबोधित करते हुए कहा किशिक्षक ने समाज को हमेशा ही सुधार कर एक नई दिशा दी है।
शिक्षक ही हमारे अंदर समाज कल्याण की भावना जागृत करते है। एक साधारण मनुष्य को एक महान योद्धा बनाने से लेकर एक साधारण व्यक्ति को ज्ञानवान, आदर्श बनाने में शिक्षक का ही अहम योगदान है। महावीर इंटरनेशनल के *कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने* बच्चों को जीवन में शिक्षक के योगदान से अवगत करवाया शिक्षक अपने विद्यार्थियों की खूबियों और कमियों का आकलन करते हैं और उन्हें बेहतरीन अभ्यासों की ओर ले जाते हैं। वे न केवल बच्चों में सर्वश्रेष्ठ को सामने लाते हैं, बल्कि उन्हें करुणा, संगठन, संचार और प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाते हैं। कार्यक्रम में पधारने वाले सभी शिक्षकों का महावीर इंटरनेशनल के *सचिव मुकेश परमार ने* आभार प्रकट किया
शिक्षक मोहनलाल सोनी सेवानिवृत्ति डिप्टी डायरेक्टर चोगाराम जी भाटी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मानित शंकर लाल परिहार मांगीलाल तक हरिशंकर दवे रामेश्वर अग्रवाल दलपत रावल जगदीश बोहरा जायनाराम श्रीमाली कालूराम गर्ग आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया विद्यालय दिनेश खंडेलवाल महेश कुमार जगदीश मीणा रामाराम राम सिंह अरविंद मोतीलाल कविता मुस्कान सुगना सुमित्रा वीणा कृतिका दिव्यांशी सभी का सम्मान किया गया महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी *दीपक गोयल* भी मौजूद रहे