PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
एसडीएम राणावत के नवीन पद-स्थापना पर हुआ जोरदार स्वागत
*साण्डेराव-* सुमेरपुर उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत के नवीन पद स्थापना पर स्थानीय कस्बे के प्रबुद्धजनों के साथ सिंदरू क्रेशर उधोग संगठन द्वारा शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर करण सिंह राजपुरोहित पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,जसपाल सिंह राणावत, महेंद्रसिंह गहलोत,जितेंद्र सिंह राठौड़,राज सिंह,राजु भाई मेवाड़ा व अन्य क्रेशर व्यवसाईयों द्वारा उपखंड अधिकारी का माला और साफा पहनकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।