PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली। सुमेरपूर उपखण्ड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत ने सुमेरपुर में स्थित जवाई बांध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी, जवाई खण्ड सुमेरपुर के द्वारा जवाई डेम की स्थिति, डेम में पानी के स्टोरेज क्षमता, डेम में सेई बांध से आने वाले पानी की वर्तमान स्थिति, जवाई पुनर्भरण प्रोजेक्ट की प्रगति, जवाई बांध पर बने गेटों से संबंधित जानकारी, मोती महल, स्काडा सिस्टम के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नहरों की साफ-सफाई 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने एवं मोती महल में पाई गई कमी पूर्ति को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिये गये।
वीडियो