PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सुमेरपुर शुक्रवार रात एक व्यक्ति की स्कूटी में आग लगा दी गई।
मदारियों की कॉलोनी के सामने स्थित मीणाओं के वास में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की स्कूटी में आग लगा दी गई। पीड़ित दलीचंद खंडेलवाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। मौके से एक माचिस की डिब्बी भी मिली है। इस घटना में उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।