PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
प्रतिभाओ को उच्च स्तरीय शिक्षा और अच्छे संस्कार देने से ही समाज का विकास संभव, कैबिनेट मंत्री कुमावत
समाज को आगे बढ़ना ही शिक्षा का मूल मंत्र, एसडीएम
समाज प्रतिभावन सम्मान समारोह के अवसर पर 115 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
तखतगढ 21 (खीमाराम मेवाडा) पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहां की समय के अनुसार आने वाली पीढीयो मे आईटी युग, गुगल युग, मोबाईल युग से तेजी से बदलाव आएगा। और प्रतिभाओ को उच्च स्तरीय शिक्षा और अच्छे संस्कार देने से ही समाज का विकास संभव होगा। यह बात रविवार को खेड़ावास बस्ती कुमावत समाज न्याति नोहरा प्रांगण में श्री कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति तखतगढ़ के तत्वावधान में आयोजित कुमावत समाज के 27वे प्रतिभावन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर अपने मंच पर संबोधित कर रहे थे। मंत्री कुमावत ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उपस्थित मात्रशक्तियों सै कहां की बेटा हो या बेटियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार देने की बात कही जिससे समाज के विकास में उच्च पदों पर पहुंच सके। उन्होंने कहा शिक्षित बिटिया दो परिवारों को संवारेगी। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता के तौर पर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने कहा समाज को आगे बढ़ना ही शिक्षा का मूल मंत्र है।इसी के साथ अनुशासन के अनुसार राजनीतिज्ञ भी जरूरी प्रतिभा हमारे समाज की धरोहर है। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंपालाल कुमावत अध्यक्ष दक्ष प्रजापति कुमावत विकास सेवा संस्थान सुमेरपुर और समाजसेवी सेवानिवृत्ति अध्यापक रामाराम ने भी समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने एवं शिक्षा पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व अतिथियों के हाथों मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह के मंच पर कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति द्वारा अतिथियों का साफा एवं माला पहन कर मोमेंटो देखकर सम्मान पूर्वक बहुमान किया गया।
115 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान,
रविवार को आयोजित समारोह के अवसर पर अतिथियों एवं भामाशाहो के हाथों समाज की होनहार 115 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित पत्र एवं मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।
इनका हुआ सम्मान
27वे प्रतिभा समारोह 2025 के अवसर पर सहयोगकतों भामाशाह समारोह के संपूर्ण व्यवस्था के लाभार्थी शंकरलाल मेवाड़ा और समर्थराम टांक, चुन्नीलाल नवाजी मेवाड़ा, चतराराम चांदोरा एवं श्रीमती दीपीबाई बड़वाल, नारायण लाल मेवाड़ा, किशोर कुमार रोटांगन, बाबूलाल वीराजी , चौथाराम गुगोण, श्रीमती हंजा देवी रोटांगण, पुखराज पाडीवा, और सवाराम रोटांगण परिवार के सदस्यों सहित पुखराज सोलंकी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमेरपुर, गोड़वाड़ कुमावत शिक्षा समिति अध्यक्ष भूराराम मालवीय, एसीबीओ जीवारिम टांक, व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष चंपालाल कुमावत, पूर्व नगर पालिका ईओ अनोपसिह राठौड,का कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति के पदाधिकारीयो द्वारा सोल ओढाकर एवं साफा एवं माला पहनकर मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया। समारोह के समापन पर समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाडीवा ने सभी अतिथियों एवं भामाशाहो का आभार व्यक्त किया मंच संचालन नरपत आर्य आहोर एवं परशुराम ने किया। कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र चांदोरा, परशुराम कुमावत, दिनेश रामीणा शांतिलाल रामीणा, त्रिभुवन बड़वाल सहित समाज के समस्त युवा कार्यकर्ता एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।
वार्ड नंबर 2 में डेट साल से नहीं लग रहा ट्रांसफार्मर
दरअसल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के अंतिम शोर तक बढ़ती आबादी क्षेत्र को लेकर पूर्व में लगे ट्रांसफार्मर विद्युत लोड अधिक होने से बिजली बार-बार अप डाउन होने की परेशानियों को लेकर डेड वर्ष पूर्व डाक बंगले में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड वासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री को शिकायत करने पर मंत्री कुमावत द्वारा विभाग के सहायक अभियंता को तुरंत मौकामुआयना कर ट्रांसफार्मर लगवाने के आदेश दिए थे। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने मंत्री की एक नहीं सनी और मामला अभी भी जासकता पडा हुआ है। रविवार को आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह के अवसर पर पुन: वार्ड वासियों कैबिनेट मंत्री को लिखित शिकायत पेश कर अवगत कराया की
वार्ड नं. 02 में हमारे घरो के लिए घरेलु प्रयोज्य विद्युत कनेक्शन ले रखे हैं लेकिन मौके पर लगा ट्रांसफार्मर कम लोड़ का होने के कारण वर्तमान में उक्त पुराने ट्रांसफार्मर पर विद्युत कनेक्शन अत्याधिक हो जाने के कारण सप्लाई अधिक अप-डाउन हो रहीं हैं व बार-बार फॉल्ट होने की संभावना बनी रहती है इस कारण उक्त समास्या के समाधान हेतु मौके पर ज्यादा वाल्ट का अथवा नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग उठाई है






