PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा काे जन-जन तक पहुंचाए- पायलट
सुमेरपुर पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी मेवाड़ा के नेतृत्व में सचिन पायलट का 21 किलाे का हार व पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया
तखतगढ 20 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट के साेमवार काे सड़क मार्ग से उदयपुर से सिराेही जाते वक्त सुमेरपुर पहुंचने पर सुमेरपुर विधानसभा 2021 कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा व कांग्रेेस ब्लाॅँक अध्यक्ष नेपालसिंह पावा के नेतृत्व में कांग्रेसजनाें ने गर्मजाेशी के साथ स्वागत किया। एनएच 62 पाेमावा पुलिया पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जहां करीब 2 बजे पायलट के पहुंचने पर डीजे व ढाेल-ढमाकाें के साथ हरिशंकर मेवाड़ा ने साफा पहनाकर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरपुर नेपाल सिंह पावा व पाली ब्लाॅक अध्यक्ष गणेश चौधरी ने 21 किलो का हार व पूर्व युका जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओ द्वारा जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ काे संबाेधित करते हुए पायलट ने कहा कि आप लाेगाें ने जाे मान-सम्मान दिया उसके लिए अआभारी हूं। उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल की नाकामियां आमजन काे बताए। कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा काे जन-जन तक पहुंचाते हुए जनता की आवाज सुने, उनकी पीड़ा को समझे और उनके लिए काम कर कांग्रेस संगठन काे मजबुती प्रदान करते हुए आगामी चुनावाें में जीत का परचम लहराए। इसके बाद वे सिराेही के लिए रवाना हुए। करीब 12 मिनट यहां रूके। उदयपुर से जाते वक्त रास्ते में पायलट का जगह-जगह कांग्रेसजनाें द्वारा बहुमान किया गया। इस माैके पर पूर्व युका जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुराेहित, उप प्रधान गजेन्द्रसिंह राणावत, ब्लाॅक अध्यक्ष पाली गणेश चाैधरी, नाहर सिंह जाखाेड़ा, पदमसिंह जाखाेड़ा, मानसिंह रामनगर, राजेन्द्रसिंह जाखाेड़ा, पंस सदस्य फुलाराम देवासी, पूर्व जिला सचिव मुकेश बाराेलिया, आनंद सिंह बडली, सुरेन्द्र परमार, पालडीजाेड़ सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाड़ा, नेतरा सरपंच छगन साेलंकी,


