PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कार्यकर्ताओ ने सचिन पायवट का 47 वा जन्मदिन मनाया
पटेल ने 47 कार्टून बिस्किट बाबा के भक्तो को बाटे
तखतगढ 7 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) शनिवार को पुरे प्रदेश में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोर शोर से मनाया। इसी क्रम में सुमेरपुर विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता एवं कुम्हार कुमावत समाज के अग्रणी समाज सेवी सत्यप्रकाश पटेल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47 वें जन्मदिन पर 47 कार्टून बिस्किट बाबा रामदेवरा के जातरुओ में वितरण कर पायलट का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश पटेल ने पाली के पास हेमावास,किरवा, इंद्रानगर एवं नेशनल हाईवे पर से गुजर रहें जातरुओ को बिस्किट वितरण किये एवं भगवान श्री राम तथा बाबा रामदेव जी से सचिन पायलट के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। पटेल ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों से कांग्रेस को उपचुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान का विकास एकमात्र “कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है,इसलिए कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए ।
पटेल के साथ मनीष कुमार,हेमेंद्र,मुकेश, नरेश,गौतम, पकाराम,प्रभुराम, बाबूलाल,दयाल देवासी एवं अनोप कुमार सहित समाजसेवीयों ने शिरकत की।