PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सुमेरपूर-अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह राठौड श्री सेला बने नोटरी पब्लिक
निकटवर्ती श्रीसेला निवासी राजेंद्र सिंह राठौड़ पुत्र उगम सिंह राठौड़ ने सुमेरपुर को राजस्थान को नोटरी अधिनियम 1952 (1952 का 53)के अधीन नियुक्त किया जाता है उन्हें नोटरी के रूप में संपूर्ण सुमेरपुर व्यवसाय करने के लिए पाँच वर्ष के लिए अधिकृत किया जाता है
इस अवसर पर आज राठौड़ को बधाई देने वालों में जयदेव सिंह राणावत साण्डेराव,कुंदन सिंह जाखोड़ा,अमित मेहता,कमल सिंह राणावत, हरनाथ सिंह,अभिमन्यु सिंह पराखीया,ओम प्रकाश लिम्बा, जितेंद्र सिंह,नेता राम चौधरी सहित प्रबुद्धजनों ने राठौड़ को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है