PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
सुमेरपूर- विकसित भारत @2047 प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित, प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिता व गीत प्रस्तुति बना आकर्षण का केंद्र
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय,सिरोही द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन पंचायत समिति सुमेरपुर के प्रधान उर्मिला कवंर,अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद पाली अरुण वैष्णव, प्रधानाचार्य एच.सी.बाफना, मंजू तंवर, डाकपाल मालाराम देवासी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश गर्ग, सहायक कृषि अधिकारी मदनलाल मौर्य, सहायक विकास अधिकारी जगदीश सुथार, प्रधानाचार्य नेतरा गजेंद्र सिंह तंवर के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर प्रधान श्रीमती उर्मिला कवंर ने कहा कि आमजन जागरुक होकर जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवे।
अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद पाली के अरुण वैष्णव ने कहां कि योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने मे युवा अपनी भूमिका निभाएं। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन,राजस्थान संपर्क पोर्टल,पंचायत राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
डाकपाल सुमेरपुर मालाराम देवासी ने सुकन्या समृद्धि योजना, आर.डी., पी.एल.आई एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी प्रदान की। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश गर्ग ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित दिनचर्या,संतुलित भोजन व योग के महत्व सहित आयुर्वेद विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
सहायक कृषि अधिकारी मदनलाल मौर्य ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर सोहनलाल मेहरा ने आयुष्मान भारत योजना,108 सेवा व युवा पीढ़ी को फिट रहने के लिए जंग फूड से दूर रहकर मौसमी सब्जियां व फल- फूल का अधिकाधिक सेवन करना चाहिए।
प्रधानाचार्य नेतरा गजेंद्र सिंह तंवर ने विकसित भारत @ 2047 पर विचार रखते हुए शिक्षा विभाग की ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम, निशुल्क साइकिल वितरण व उच्च शिक्षा के लिए ऋण की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान की
सहायक विकास अधिकारी जगदीश सुथार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजनाओ के बारे मे जानकरी प्रदान की गई। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने प्रदर्शनी के समापन समारोह में अतिथियों का स्वागत कर विकसित भारत प्रदर्शनी के बारे में जानकारी प्रदान की। गहलोत ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना,पीएम इंटर्नशिप योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान की।
महिला व बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक संतोष प्रजापत ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषक व टीकाकरण के महत्व पर जानकारी प्रदान की। एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संस्थापक ओम प्रकाश कुमावत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
सीबीसी डूंगरपुर के प्रभारी अधिकारी नरेश बैरवा ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला व विभिन्न बैंकिंग योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान की। बैरवा ने कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन किया गया। एच.सी.बाफना स्कूल के प्रधानाचार्य मंजू तंवर ने सभी अतिथियों व कार्यक्रम आयोजक का आभार व्यक्त किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ प्रतीक ढाका, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सोहनलाल मेहरा व आयुर्वेदिक विभाग के द्वारा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सेशन में आयोजित प्रश्नोत्तरी व पुश अप प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
सीबीसी जयपुर की प्रदर्शक संगीता घोष ने विकसित भारत एवं देशभक्ति आधारित थीम पर विभिन्न गीत की प्रस्तुति दी।
दो दिवसीय प्रदर्शनी में सुमेरपुर कस्बे के विभिन्न स्कूल, महाविद्यालय के युवा वर्ग व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित महिला पुरुष ने भाग लिया।