PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरिजी महाराज समाधि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का देशव्यापी प्रचार तेज
पत्रिका वितरण से राजस्थान एवं गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों मे जन-जन तक सनातन संदेश
सुमेरपुर | 15 जनवरी भारत माता संस्कार सेवा ट्रस्ट, रानीवाड़ा द्वारा ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरिजी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले समाधि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में व्यापक प्रचार किया जा रहा है।
इसी क्रम में ट्रस्ट की ओर से एक विशेष पत्रिका प्रकाशित कर विभिन्न राज्यों में श्रद्धालुओं तक वितरित की जा रही है, जिससे महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।
ऋषि ज्ञानआत्मानंद महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन दिवसीय भव्य धार्मिक महोत्सव 4 से 6 फरवरी 2026 तक राघव कुटीर, भारत माता जनहित ट्रस्ट, हरिपुर कलां, सप्तसरोवर रोड, हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित होगा। पत्रिका में भारत माता मंदिर हरिद्वार की स्थापना, उसके राष्ट्रीय स्वरूप, संत परंपरा तथा सनातन संस्कृति के मूल विचारों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है।
पत्रिका के माध्यम से ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरिजी महाराज के तपस्वी जीवन, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विचारों, धर्मनिष्ठ आचरण तथा उनके द्वारा स्थापित विश्व के प्रथम भारत माता मंदिर के महत्व को भी उजागर किया गया है।
साथ ही महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले संत सम्मेलन, सत्संग, विशेष पूजन-अर्चन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विविध धार्मिक अनुष्ठानों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
यह पत्रिका राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु एवं कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में वितरित की जा रही है।
तखतगढ़ प्रवास के दौरान ऋषि ज्ञानआत्मानंद महाराज ने भक्ति मोहनलाल चौधरी एवं अरविंद कुमार जोशी को पत्रिका भेंट की। ट्रस्ट का यह प्रयास सनातन संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्रभाव के सशक्त प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

