PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
जवाई बांध पर दौलतपुर एक्सप्रेस का ऐतिहासिक प्रथम ठहराव, गरीब रथ हेतु ज्ञापन सौंपा
*सुमेरपुर/शिवगंज:* उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल ने लंबी दूरी की प्रतिष्ठित दौलतपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को बुधवार को जवाई बांध स्टेशन पर प्रथम बार ठहराव प्रदान कर स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत दी।
पाली सांसद पी.पी. चौधरी के अथक प्रयासों का यह प्रत्यक्ष फल है। मारवाड़-गोडवाड़ रेल समिति (पाली-सिरोही जिला रेल खंड) के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने उत्साहपूर्वक कहा कि जवाई बांध के साथ रानी स्टेशन पर भी दूरगामी ट्रेनों को रुकवाने का यह सराहनीय प्रयास यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा को समाप्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
ट्रेन के आगमन पर सुमेरपुर-शिवगंज के निवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों ने भारी भीड़ जुटाई। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पारंपरिक हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों और नारों से विदा किया।
इस उत्सवपूर्ण अवसर पर मारवाड़-गोडवाड़ रेल समिति की प्रमुख मांगों को समेटते हुए दस सूत्रीय ज्ञापन डीआरयूसीसी सदस्य श्याम अग्रवाल द्वारा कैबिनेट मंत्री कुमावत के करकमलों में सौंपा।
रेलवे की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कैप्टन मिहिर देव ने विशेष रूप से शिरकत की। समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री दीपक अग्रवाल (शिवगंज) ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक को चार सूत्रीय मांगपत्र भेंट करते हुए जोर देकर कहा, जवाई बांध पर 14 वर्षों से लंबित गरीब रथ एक्सप्रेस को ठहराव दिलवाएं, जिससे सुमेरपुर, शिवगंज के लाखों व्यापारियों, विद्यार्थियों को दिल्ली, जयपुर व प्रवासी बंधुओं को मुंबई आवागमन हेतु सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम में एडवोकेट कमलेश जोशी (नोवी), स्टेशन मास्टर मोहनसिंह विधूड़ी, मुकेश बंजारा, राजू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस उपलब्धि पर एक-दूसरे को बधाई दी।

