PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली। पुलिस थाना तखतगढ़ की बड़ी कार्यवाही, ग्राम लापोद मे दिनदहाडे नकबजनी पर्दाफाश, बावरिया गैंग के कुल 04 शातिर आरोपी गिरफतार।
तखतगढ 3 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) तखतगढ़ थाना पुलिस ने डेढ़ महीना पूर्व थाना क्षेत्र के लापोद गांव मे दिनदहाडे नकबजनी वारदात का पर्दाफाश करते हुए बावरिया गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि 19 जुलाई को प्रार्थी गेनाराम पुत्र केसाराम जी जाती सीरवी उम्र 68 साल निवासी लापोद ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि अज्ञात चोरो एक चार पहीया कार में सवार होकर आऐ थे। जिन्होने मेरे घर का ताला तोडकर गहने व रुपये चोरी कर ले गये वगैरह पर प्रकरण दर्ज कर नकबजनी की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात आरोपीयो की धरपकड़ हेतु चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में भुपेन्द्र सिंह शेखावत पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी भगाराम थाना तखतगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठीत टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरो को चैक कियो गये व मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीको से व तकनिकी सहायता से चोरी करने वाली गैंग को चिन्हित कर आरोपीयो को प्रोडेक्सन वारन्ट पर गिरफतार किये गये आरोपीयो से माल बरामदगी के प्रयास जारी है।
इनको किया गिरफ्तार,
पुलिस ने बावरिया गैंग के आरोपी रामजीलाल पुत्र रतनलाल जाति बावरीया निवासी बावरीयो का वास पुलिस थाना रामनगरीया जयपुर, कानाराम पुत्र पोकरा जाति बावरीया निवासी हरिपुरा पुलिस थाना नरेना जयपुर ग्रामीण,महावीर पुत्र लक्ष्मण जाति बावरीया निवासी हरिपुरा पुलिस थाना नरेना जयपुर ग्रामीण, और शंकर उर्फ राजेन्द्र पुत्र गोपाललाल जाति बावरीया निवासी हरिपुरा पुलिस थाना नरेना जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। मामले में अनुसंधान मोडाराम मुआ द्वारा किया जा रहा है।
वीडियो