PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अगरवाल
पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही।अंतर्राज्यीय “कुसाराम गरासिया गैंग” का पर्दाफाश। सुमेरपुर जाखामाता रिको स्थित “विधाता वुड्स फैक्ट्री से फैक्ट्री का ताला तोडकर नगदी व आई 20 कार चोरी व हनुमान जी मंदिर” में नकबजनी व मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का पर्दाफाश। तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार कर आई 20 कार जप्त की गई
जिला पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिधू IPS ने बताया दिनांक 10.01.2026 की रात्री में पुलिस थाना सुमेरपुर के हल्का क्षेत्र जाखानगर में स्थित “विधाता वुड्स फैक्ट्री का ताला तोडकर नगदी व फैक्ट्री से आई 20 कार चोरी” व दिनांक 19.10.2025 की रात्री हनुमान जी मंदिर जाखामाता रिको” में हुई नकबजनी व मोटरसाईकिल चोरी की वारदात व थाना हल्का क्षेत्र में हो रही नकबजनी व मोटरसाईकिल चोरीयो को गंभीरता से लेते हुए। उक्त नकबजनी चोरीयों व अन्य चोरीयों की वारदातों को सरसब्ज करने एवं वाछित अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्रसिह आरपीएस पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खींची नि.पु. पुलिस थाना सुमेरपुर के नेतृत्व में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम
1. रविन्द्र सिंह खिंची नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर।
2. मातादीन मीणा मुआ न 1188 पुलिस थाना सुमेरपुर।
3. दिलीप सिंह मीणा कानि न 1459 पुलिस थाना सुमेरपुर।
4. छोटू सिंह कानि न 1550 पुलिस थाना सुमेरपुर।
5. आसूराम कानि न 108 पुलिस थाना सुमेरपुर।
6. भरत कुमार कानि न 628 पुलिस थाना सुमेरपुर।
7. नरेन्द्र सिंह कानि न 603 पुलिस थाना सुमेरपुर।
8. अनिल कुमार कानि न 1672 पुलिस थाना सुमेरपुर।
अन्य सहयोगी टीमः-
1. तेज सिंह सउनि पुलिस थाना नाणा।
2. प्रदीप सिंह कानि न 1318 पुलिस थाना नाणा।
3. सेटूराम कानि न 1050 पुलिस थाना नाणा।
4. राजवीर सिंह कानि न 553 पुलिस थाना नाणा।
घटना : प्रार्थी भंवरलाल पुत्र माणकलजाल उम्र 66 वर्ष जाति सुथार पेशा व्यवसाय निवासी चौधरी कोलोनी सुमेरपुर पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली ने दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2026 की रात्री में मेरी फैक्टरी विधाता वुडस के अन्दर खडी मेरी कार हुण्डई आई 20 स्पोर्ट्स गाडी जिसके रजिस्ट्रेशन नं. RJ 22 CC 3313 व ऑफिस के ड्रॉवर में रखे रुपये 46.000/ छियालीस हजार रुपये मेरी फैक्टरी का ताला तोडकर अज्ञात चोरी चोरी कर लेकर चले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 15 दिनांक 11.01.2026 धारा प्रकरण सख्या 15 दिनाक 11.01.2026 धारा 331 (4).305 (ए) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
थानाधिकारी के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरो को चैक किये गये व मुखबीर नामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीका, पुर्य चालानशुदा आरोपियों का चिन्हित कर व तकनिकी सहायता से नकबजनी की वारदातों में वांछित मुलजिम को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के मुलजिम द्वारा आई 20 कार एवं हनुमान के मंदिर से नकबजनी एवं मोटरसाईकिल चोरी करने की एवं जिला हाजा के अन्य थानों में नकबजनी, मोटरसाईकिल चोरीयों एवं अन्य चोरीयों करने की वारदातें स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया मुलजिमानों से माल मशरूका बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। मुलजिमानों द्वारा जिला पाली व सिरोही, उदयपुर जिले में भी चोरीयों करने की वारदातें कबूल की गई है। जिला हाजा के अन्य थाना क्षेत्र में हो रखी नकबजनी, चोरीयों व मोटरसाईकिल चोरीयों की वारदातों के बारे पुछताछ जारी है।
तरीका वारदात मुलजिमानों द्वारा अलग-अलग मंदिरों, मकानों एवं सूनें पडे मकानों की रैकीयों कर मकान, मंदिरों को को चिन्हित कर रात्री में आस-पास के मन्दिरों में नकबजनी, चोरी एवं मोटरसाईकिल चोरी की वारदात कर मौके से फरार होकर हो जाते है।
गिरफ्तार मुलजिमान
1 कुसाराम पुत्र तेरसाराम गरासिया उम्र 21 साल तरावला थाना बेकरिया जिला उदयपुर
2 भरत पुत्र कमलेश उर्फ कमलाराम गरासिया उम्र 21 साल निवासी उबरी पानी भीमाणा थाना नाणा जिला पाली।
3 भंवरलाल पुत्र कसनाराम गरासिया उम्र 23 साल निवासी उपला भारला थाना नाणा जिला पाली

