
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जालोर। सुमेरपूर के बाद अब आहोर पेंथर ने दो किसानों को किया घायल
कोटड़ा गांव में पैंथर की दस्तक, पेंथर गांव की पहाड़ियों में छुपा, किसान कर रहे थे खेतो में रखवाली, प्रशासन व वनविभाग की टीम घटना स्थल की ओर हुई रवाना, घायलों को ले जाया गया राजकीय अस्पताल आहोर, नोसरा थाना पुलिस भी कोटड़ा गांव की ओर हुई रवाना।
यह आहोर अस्पताल में घायल भर्ती है चेलाराम हीरागर कोटड़ा निवासी है
जोधपुर से बंसीलाल सांखला शूटर सहित रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है। बंसीलाल सांखला शूटर ने बताया कि पेंथर छुपा हुआ है वनविभाग रेस्क्यू करने में लगा हुआ है


