
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बलवना मे चौथे दिन फिर लेपर्ड का दिखा मूवमेंट ग्रामीणों में दहशत का माहौल,वन विभाग ने बलवना में फिर लगाया पिंजरा
तखतगढ 24 मार्च;(खीमाराम मेवाडा) पिछले चार दिन पूर्व ही जवाई क्षेत्र के “हवामहल” क्षेत्र में लेपर्ड ने सुमेरपुर के बलवना निवासी पशुपालक “भोलाराम देवासी” पर हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद चौथे दिन सोमवार को एक बार फिर बलवना गांव में लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन चुका है। ग्रामीणों द्वारा लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई देते ही तुरंत वन विभाग सुमेरपुर को सूचना दी। सूचना पर सुमेरपुर वन विभाग के रेंजर जितेंद्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। और संबंधित ठिकानों पर पिंजरा लगवा दिया है। रेंजर जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को फिर बलवना गांव में ग्रामीणों द्वारा लेपर्ड के मूवमेंट दिखाई देने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल के दौरान कहीं भी लेपर्ड नजर नहीं आया। फिर भी प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार वहां पर पिंजरा लगवा दिया है।


