PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर-पटवारी हड़ताल पर: मांगों को लेकर एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे
साण्डेराव। राजस्थान पटवारी संघ के तत्वावधान में पटवारी सुमेरपुर के एसडीएम ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। सभी तहसील स्तर पर क्षेत्र के पटवारी धरने में शामिल हैं। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को प्रमुख शासन सचिव को भी ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि फसल खरीफ 2081 की गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप से ऑनलाइन की जानी है। लेकिन एप में आवश्यक सुधार की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को अतिरिक्त भू प्रबन्ध अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर किया जाने। लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर किया जाने। पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन मांगी जा रही है।
सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाया जाने, लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा का दृष्टि से महिला पटवारी के लिए विभाग से आवश्यक निर्देश जारी किए जाने और एप से कार्य की गति को बढ़ाया जाने पर सहमति बनी थी। लेकिन कई दिन बीत हो जाने के बाद भी संशोधन नहीं हुए है।
इसको लेकर कई बार अवगत भी करवाया गया था। एप्प पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। समय पर गिरदावरी कार्य के सम्पादन के लिए संशोधन अविलम्ब करवाए। क्योंकि उक्त संशोधनों के अभाव में गिरदवारी कार्य किया जाना संभव नहीं है। उक्त संशोधन होने तक पटवार संघ द्वारा गिरदावरी कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान धरने पर राजस्थान पटवार संघ मौजूद पटवारी पतवार संघ उप शाखा सुमेरपुर अध्यक्ष युद्धवीर सिंह उपाध्यक्ष कालू राम पटवारी रीडमल सिंह सुरेश ओझा दिनेश कुमार जीतेन्द्र सिंह दूदा राम आदि मौजूद रहे।